गांधी जी के बताये मार्ग द्वारा ही प्रदेश में शराब बंदी
---------------------------------
छत्तीसगढ़ में एक बहुत ही बड़ी समस्या बल्कि ज्वलंत समस्या हैं वह है शराब का दिन-ब-दिन विस्तार होना, एक समय था जब छत्तीसगढ़ शासन में विपक्ष में बैठी कांग्रेस बार-बार पुरजोर मांग करती रही कि प्रदेष में शराबबंदी की जाय उस वक्त भाजपा का शासन काल था.कितना आसान है शासन के ऊपर कटाक्ष करना किंतु अब वह वक्त आया है जब सत्ता की बागडोर कांग्रेस के हाथ में हैं किंतु वहीं कांग्रेस आज मौन धारण करके बैठी हुई है.चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जनता का विश्वास हासिल करने के लिए यह उल्लेख किया था कि उनकी सरकार आने पर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की जावेगी किंतु आज तक इनकी घोषणा सार्थक सिद्ध नहीं हो पाई इस बीच अनेकों संगठनों और जनता की समय-समय पर मांग की जा रही है कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब बंदी की जानी चाहिए किंतु सत्तासीन कांग्रेसीयो के कान में जूं तक नहीं रेंग रही.इसी बीच गांधीजी को स्मरण करते हुए गांधीवादी के मार्ग पर चलकर अहिंसा के रूप में यह मांग के लिए शहर के ही संजय आयल सिंघानी प्रयासरत है जो कि वास्तव में एक अनुकरणीय कार्य है उन्होंने गांधीजी की वेशभूषा धारण कर
गांधी चौक से गांधी जी की मूर्ति पर फूल माला पहनाकर पदयात्रा आरंभ की जगह-जगह उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की उनके इस प्रयास की सराहना की

\

कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी बिलासपुर से रायपुर तक पदयात्रा कर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा हैं बिलासपुर की जनता इनके इस अनुकरणीय कार्य के लिए बराबर पूरा समर्थन प्रदान करती है सरकार को इस संबंध में गंभीर हो कर चिंतन करना चाहिए एक ठोस फैसला लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में पूर्ण रूप से शराब बंद की घोषणा करना चाहिए ताकि जिनका परिवार शराब की लत के कारण बिखरा हुआ है शराबबंदी से कम से कम उनका जीवन पुनः पटरी पर आएगा एवं अपने घर परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करेगा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर