सिकलिन नामक असाध्य बीमारी से पीड़ित ग्रामीण के लिए युवती ने की रक्तदान की अपील

सिकलिन नामक असाध्य बीमारी से पीड़ित ग्रामीण के लिए युवती ने की रक्तदान की अपील

सिकलिन नामक असाध्य बीमारी से पीड़ित ग्रामीण के लिए युवती ने की रक्तदान की अपील

सिकलिन नामक असाध्य बीमारी से पीड़ित ग्रामीण के लिए युवती ने की रक्तदान की अपील


 सरगांव के निकट ग्राम चंदेली निवासी 46 वर्षीय अश्विनी सिंह क्षत्री जो एक मासूम बच्ची के पिता भी है बिलासपुर में रहकर अपना जीवन यापन करते हैं उन्हे पिछले 10 वर्षों से सिकलसेल नामक असाध्य बिमारी ने घेर लिया जिससे उन्हे अक्सर ब्लड की आवश्यकता पड़ती ही रहती है एक नई पहल की युवा सदस्या उर्वी आहूजा को जैसे ही इस व्यक्ति की व्यथा पता चली तो उन्होंने तत्काल ब्लड उपलब्ध करवा कर भविष्य में भी प्रयास करने का आश्वासन दिया रक्तदान के पश्चात् युवा उर्वी ने शहर के जागरुक व संवेदन शील नागरिकों से निवेदन किया कि जनहित में आपके  नियमित रक्तदान करने से न जाने किसे  नवजीवन मिले कहा नही जा सकता अतः स्वैच्छिक रक्तदान करते रहे इस नेक कार्य में संस्था के वरिष्ठ सहयोगियों केशव बंसल , अर्चना मिश्रा व रितेश इडकर का सक्रिय सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3