पूरे देश भर के साथ साथ बिलासपुर में भी पकौड़ा दिवस मनाया गया विश्व सिंधी पकोड़ा दिवस पर हास्य हर्बल के सदस्यों द्वारा तरह तरह के पकोड़े लाकर क्लब के सभी सदस्यों के साथ मिलकर इस दिन को पर्व के रूप में मनाया,जिसमें आलू के,गोभी के,प्याज के,टमाटर के,ब्रेड के मिर्ची के टिंडे के व बैगन के पकोड़े भी शामिल थे,क्लब के सभी सदस्यों ने अलग अलग वेराएटी के पकोड़ों का स्वाद लिया,व बधाईयां दी,जिसमें मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष कन्हैया आहूजा,अमर रूपानी,प्रताप पर्थानी,राजू हरियानी,नरेश गेहानी,परमेश्वर तिवारी, प्रताप पारवानी,भगवान दास,उमेश वैश्णव,लोमस साहू,रमेश दुआ,अरविंद दाबड़कर,दिनेश शुक्ला, दयाराम लालवानी,रामेश्वर तिवारी,गौरहा जी व कीर्तन गुप्ता उपस्थित रहे,