शराबबंदी को लेकर कांग्रेसियों का बयान मतलब लबरा के नौ नागर -पंकज जैन

शराबबंदी को लेकर कांग्रेसियों का बयान मतलब लबरा के नौ नागर -पंकज जैन

शराबबंदी को लेकर कांग्रेसियों का बयान मतलब लबरा के नौ नागर -पंकज जैन

शराबबंदी को लेकर कांग्रेसियों का बयान मतलब लबरा के नौ नागर -पंकज जैन

आम आदमी पार्टी बालोद जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन जी ने कांग्रेसी मंत्री के उपर तंज कसते हुए कहा कि,मंत्री महोदया अनिला भेड़िया महिला मंत्री होके शराबबंदी पर यह कहती है की सरकार तैयार है लेकिन जनता ही नहीं चाहती की शराबबंदी हो इसका सीधा अर्थ है की घर गोसइया बोकरा खाय,अपजस ले के पहुना जाय =(दूसरे को दोष देना) ।
सरकार खुद वादा करके अपना वादा पूरा नहीं कर रही है और अपने आप को अच्छा बता कर जनता पर दोष डाल रही है।
मंत्री अनिला भेड़िया जी खुद महिला मंत्री होकर भी महिलाओं की शराब के कारण हो रही समस्या पर ध्यान न देते हुए सिर्फ बयान बाजी करके अपने आप को सही साबित करने में लगी हुई है,इसी शराब के चलते प्रदेश में कई घटनाएं हुई लेकिन इनको इन समस्यों पर ध्यान देने का समय नहीं है।
शराब बिक्री के चलते हो रहे घरेलू हिंसा के कारण एक औरत अपने पांच बेटीओ सहित ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली 
उसके लिए क्या ये शराब बेचने वाली सरकार जिम्मेदार नही??
शराब के आदि पिता की प्रताड़ना से तंग आकर राजनांदगांव जिले ग्राम भगवान टोला की दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता को टंगिया से मारकर उसकी हत्या कर दी। क्या इसकी जिम्मेदार शराब बेचने वाली सरकार नही है??
जिन बच्चियों के हाथ में कलम होने चाहिए उनके हाथ में हथियार पकड़ने के लिए मजबूर होने का कारण शराब और शराब से होने वाली घरेलू हिंसा नहीं है??
क्राइम रेट बढ़ने के पीछे जीमेदार कौन??
दारू की वजह से घरेलू हिंसा बढ़ने पर जिमेदार कौन??

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3