हेमू नगर सिंधी पंचायत गुरुद्वारा समिति के द्वारा माक्स व सैनिटाइजर का वितरण किया गया
करोना महामारी कम हुई है खत्म नहीं हुई है वह तीसरी लहर की आहट शुरू हो गई है
लोग फिर से बेपरवाह हो गए हैं इसलिए लोगों के बीच में जागरूकता लाने व सुरक्षा के लिए मार्क्स व सैनिटाइजर का वितरण किया गया लोगों को जानकारी दी गई कि माक्स का उपयोग प्रतिदिन करें लापरवाही न बरतें घर से कहीं भी बाहर आना-जाना करें माक्स जरूर पहने पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर एवं हेमुनगर गुरुद्वारा सेवा समिति द्वारा आज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मेरा मास्क मेरी सुरक्षा के अंतर्गत मास्क एवम सनेटराइज़ का वितरण किया गया इसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष सुरेश जीवनानी मोहन मोटवानी जीवत रोहरा राकू रायकेश मोहन थर्वाणी नंदलाल जीवनानी मोहन् जेसवांनी नंदलाल पोपट्टानी विनोद कुमार रयकेश का विशेष योगदान एवम समस्त कार्यकारणी का योगदान रहा
श्री विजय दूसेजा जी की खबर