दल्ली राजहरा रेलवे कालोनी जामा मस्जिद में हज-ए-उमरा के लिए रवाना होने वाले इमाम का इस्तकबाल

दल्ली राजहरा रेलवे कालोनी जामा मस्जिद में हज-ए-उमरा के लिए रवाना होने वाले इमाम का इस्तकबाल

दल्ली राजहरा रेलवे कालोनी जामा मस्जिद में हज-ए-उमरा के लिए रवाना होने वाले इमाम का इस्तकबाल
दल्ली राजहरा रेलवे कालोनी जामा मस्जिद में हज-ए-उमरा के लिए रवाना होने वाले इमाम का इस्तकबाल

दल्ली राजहरा रेलवे कालोनी जामा मस्जिद में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नायब इमाम अकीक नूरी साहब और मदरसा दारुल इमामे आजम हाफीज गुलाम सिमनानी रजवी साहब के नेतृत्व में जामा मस्जिद के इमाम हाफिज-क़ारी मौलाना अब्दुल बसीर साहब का फूल मालाओं के साथ इस्तकबाल किया गया। यह आयोजन इमाम साहब के हज-ए-उमरा के लिए रवाना होने से पहले हुआ था।

इस मौके पर उपस्थित लोग:
- *जामा मस्जिद के सदर*: मुश्ताक अंसारी
- *मदरसा सदर*: ईदी अहमद
- अन्य उपस्थित लोग: शेख नय्युम सउद आलम, नवाब बड़गुजर, मोहम्मद फरीद, कलीम बड़गुजर, नदीम बड़गुजर, असलम कुरैशी, शेख हुसैन, शेख आलम, हाजी मजीद, अकरम भाई, राजा हसन, सफ़ी बक्श, फजल भाई, असलम अंसारी, फिरोज भाई, इलियास कुरैशी, सोनू भाई, पप्पू भाई, गुड्डू भाई और समस्त मुस्लिम समुदाय

इस मुबारक मौके पर सभी ने हज यात्रा में जाने वाले इमाम साहब का इस्तेकबाल कर दिली मुबारकबाद दी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3